July 2, 2025

पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का जोरदार विरोध प्रदर्शन

 

देहरादून:प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह व प्रदेश सचिव रमेश कुमार मंगू के नेतृत्व में ट्रांसपोर्ट नगर आईएसबीटी स्थित पेट्रोल पंप में देश में डीजल, पेट्रोल एवं रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार पर आरोप लगाया की पेट्रोल डीजल व रसोई गैस की बढ़ती कीमत के कारण आज जनता परेशान हो रही है लेकिन सत्ताधारी पार्टी को इससे कोई सरोकार नहीं है। इसका जवाब जनता आने वाले समय में सत्ताधारी पार्टी को अवश्य देगी
विरोध प्रदर्शन में वरिष्ठ पार्षद राजेश परमार , मोहन गुरुंग, वीरेंद्र सिंह , पीयूष गौड़ , रवींद्र जैन, सुभाष धस्माना, सिद्धार्थ वर्मा, डंबर राई , आशीष भारद्वाज, विजय पाल, विकास पाल, योगेश कुमार, डंबर राई, सलीम, तरुण कुमार, विशन वर्मा, मनोज धस्माना, अभिरुचि गुरुंग, मनीष, दिनेश कुमार,विवेक पाल, विवेक मौर्य, विनीत,प्रांजल नंदा, उमेश,जीतू, राजेन्द्र शर्मा,रोशन,पी.एल. पंवार, मुनव्वर अली, सोनू, बिट्टू, नसीब अली, अरूण, प्रवेश, शंकर, नसरुद्दीन, सुधीर कंडारी, रजा, इसरार, अनवर, मंगलू कुरेशी, इरशाद, इरफान और क्लेमेन्ट टाउन के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण आदि उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!