कांग्रेस ने उत्तराखंड को पीछे धकेलने का काम किया: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने श्रीनगर से पोखरी में वर्चुअल रैली के माध्यम से मतदाताओं को किया संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर की रैली से बद्रीनाथ विधानसभा के पोखरी में वर्चुअल के माध्यम से मिनी स्टेडियम पोखरी में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से मतदाताओं ओर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा देव भूमि के प्रति मेरा हमेशा से लगाव रहा है भाजपा के संकल्प पत्र में गरीबों के लिए संकल्प लिया गया है हमारी सरकार ने वन रैंक वन पेंशन लागू की उत्तराखंड में पांचवां धाम सैनिक धामहै
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा एक ओर भाजपा है जिसने सरकार में आने के बाद अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य बनाया। दूसरी ओर वे लोग हैं जिन्होंने उत्तराखंड के निर्माण को रोकने के लिए हर संभव षड्यंत्र किया। जितने हो सकते थे रोड़े अटकाए। कांग्रेस उत्तराखंड को पीछे धकलने के लिए देश की सुरक्षा तक को ताक पर रखने में संकोच नहीं किया। कुछ लोग ऐसे होते हैं जो खुद अच्छा नहीं करना चाहते हैं और कोई और अच्छा कर दे तो उनके पेट में दर्द होने लगता है। उत्तराखंड को लेकर कांग्रेस पार्टी का यही रवैया रहा है। कांग्रेस ने उत्तराखंड को पीछे धकेलने का काम किया जब सत्ता में थे तब चार धाम याद नहीं आये अब कांग्रेस को कुर्सी के लिए चार धाम याद आ रहा है
उन्होंने उत्तराखंड में डबल इंजन सरकार होने से चीजें कैसे बदलती हैं, विकास पर लगे हुए ब्रेक कैसे हटते हैं इसका बहुत बड़ा उदाहरण ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम एक दशक पहले शुरू होना था लेकिन पिछली ब्रेक वाली सरकार ब्रेक पर ब्रेक लगाती रही। केन्द्र सरकार ने पहाड़ी राज्यों का विशेष ध्यान दिया गया है
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने उत्तराखंड के विकास के साथ पाप किया है। देश की सुरक्षा के साथ पाप किया है। उत्तराखंड इन्हें कभी माफ नहीं करेगा। उन्होंने आम जनता से भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि 14 फरवरी को वोट देते समय कांग्रेस के गुनाहों को याद रखें। कहा कि भाजपा को वोट देकर राष्ट्र के सम्मान,
पर्यटन, राष्ट्र के विकास और उत्तराखंड के विकास को आगे बढ़ाने का काम करें।हमने सड़क को जाल बिछाया गरीबों को मुक्त टीका और राशन दिए कांग्रेस गलती से भी सत्ता में आते तो भाजपा काम रोक देगे
इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री राजकुमार पुरोहित, बीरेंद्र पाल भंडारी, जितेंद्र सती,नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत,जिला पंचायत सदस्य अनुप चन्द, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर रावत,जिला महामंत्री ललित मिश्रा, मयंक पंत, वत्सला सती,रंजना रावत, दिगपाल नेगी, नारायण नेगी, माहेश्वरी देवी,भरत चौधरी डॉ मातबर रावत, सहित भाजपा के तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे।