March 29, 2024

बाल विकास एवं महिला सशक्तिकरण की शहर परियोजना ने पोषण सप्ताह कार्यक्रम का किया आयोजन

बाल विकास एवं महिला सषक्तिकरण की शहर परियोजना, देहरादून द्वारा भण्ड़ारी भाग सेक्टर में पोषण माह सप्ताह के उपलक्ष्य में विभागीय योजनाओं को जन सामान्य एवं लक्षित लाभार्थियेां तक पंहुचोन हेतु एक कार्यक्रम का आयोजिन किया किया गया।


इस अवसर पर स्मृतियों में अम्मा की रसोई गतिविधि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत स्वास्थ एवं उचित खान-पान की दृष्टिगत पौष्टिक व्यंजनों संबंधी पाक कला का व्यवहारिक प्रर्दषन एवं तैयार करने की विस्तृत विधि के साथ ही व्यंजनों को भी बनाया गया। पौष्टिक व्यंजन के तहत आयरन एवं पौष्टिक तत्वों से भरपूर मंडुवे की रोटी एवं अन्य स्थानीय अनाजों से बनाए जा सकने वाले व्यंजनों के महत्व को लाभार्थियेां को विस्तार पूर्वक बताया गया साथ ही पोषण की शपथ भी सभी उपस्थित लाभार्थि एवं गणमान्य व्यक्तियों को दिलाई गई।

कार्यक्रम के तहत सुपरवाईजर कंचन पंवार, क्षेत्रिय पार्षद  आलोक जी, ए0एन0एम0 ममता पाल के साथ ही दर्जनों आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां जिसमें नीतू, हेमा, अनिता , मीनाक्षी, वंदना हरविन्द्रर आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!