July 1, 2025

धूम धाम से मनाया गया उत्तराखंड बाल कल्याण परिषद देहरादून द्वारा आयोजित बाल मेला

Children’s fair organized by Uttarakhand Child Welfare Council, Dehradun was celebrated with great pomp.

 

उत्तराखंड बाल कल्याण परिषद देहरादून की ओर से आयोजित बाल मेला कार्यक्रम जनपद चमोली में बड़े धूम धाम से संपादित किया गया। कार्यक्रम जनपद प्रतिनिधि धन सिंह घरिया द्वारा संचालित किया गया । कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न स्कूली छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया । जिसमें स्थानीय उत्पाद प्रदर्शनी, पेंटिंग प्रतियोगिता, काव्य पाठ और अन्य कार्यक्रमों में बच्चों के द्वारा प्रतिभाग किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली श्री धर्म सिंह रावत, विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य GIC गोपेश्वर, रा मा शि से उत्तम राणा, सतीश चमोली, ज्योति नेगी, अनूप खंडूरी, वैशाख सिंह रावत, प्रेम सिंह फर्स्वाण, ओम प्रकाश पुरोहित, मीना डंगवाल आदि उपस्थित रहे, इस अवसर पर स्थानीय उत्पाद में प्रथम स्थान सुबोध प गोपेश्वर, द्वितीय रा उ मा वि नैग्वाड तृतीय रा इ का मैठाणा रहे । पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम निहारिका, द्वितीय अदिति रावत तृतीय प्रियांशु मिश्रा, चतुर्थ करन सागर, पंचम प्रिया नौटियाल, । स्थानीय उत्पाद में विभिन छात्र छात्राओं ने अपने उत्पाद को उचित दाम पर बेच कर उन्हें एक आत्मविश्वास की अनुभूति हुई

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!