October 23, 2025

मुख्य विकास अधिकारी ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण।

 

 

मरीजों और तिमारदारों से बातचीत कर लिया फीडबैक।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी के निर्देशों के क्रम में  मुख्य विकास अधिकारी डा. अभिषेक त्रिपाठी ने जिला चिकित्सालय गोपेश्वर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय में आकस्मिक अनुभाग, रेडियोलॉजी अनुभाग के साथ ही वार्डों का विभिन्न पटलों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मुख्य विकास अधिकारी ने जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय के वार्डों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आकस्मिक अनुभाग में आने वाले मरीजों के उपचार के पश्चात बेडशीट आवश्यक रुप से बदलने और आपदा के दृष्टिगत चिकित्सालय में बेड की उपलब्धता बनाये रखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने चिकित्सालय में बेहतर व्यवस्था रखने के निर्देश दिए जिससे आने वाले मरीजों को किसी परेशानी का ना करना पड़े और आयुष्मान योजना के तहत सबको उपचार मिले सके। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वार्डों में भर्ती मरीजों और तिमारदारों से फीडबैक भी लिया।

इस दौरान मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. अनुराग धनिक ने बताया कि चिकित्सालय में मंगलवार को 21 मरीजों को भर्ती किया गया है। जबकि पूर्व से उपचार ले रहे मरीजों सहित वर्तमान में 78 मरीज भर्ती हैं। कहा कि सभी मरीजों को आयुष्मान योजना के तहत सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है।

इस मौके पर हॉस्पिटल मैनेजर रणजीत सिंह, डॉ. स्वाति शर्मा, डॉ. दीपक नेगी, डॉ. अश्विनी गोस्वामी, डॉ. नेहा, डॉ. अम्ब्रीश, डॉ. पवन पाल एवं चिकित्सालय के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!