अटल उत्कृट राजकीय इंटर कॉलेज नागनाथ में उत्साह के साथ मनाया गया आजादी का जश्न







चमोली/ पोखरी। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ देशभर में हर्षोउल्लास के साथ मनाई गई। वहीं विकासखंड पोखरी के ऐतिहासिक स्कूल नरेन्द्र सिंह भण्डारी उटल उत्कृष्ठ राजकीय इंटर कॉलेज नागनाथ पोखरी में फस्ट यूके बटालियन एनसीसी के साथ आजादी की 75 वीं वर्ष गांव उत्साह के साथ मनाई।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पधारे कोलोनल दीपेन्द्र सिह एनसीसी 1यूके, प्रधानचार्य जी एल शैलानी, विशिष्ठ अथिति कोलोनल दीपक राणा, नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दी।इस दौरान कई स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने छात्र छात्राओं के सम्मुख अपने विचार व्यक्त किये और देश की आजादी के लिए शहीद हुए अमर बलिदानियों को याद किया।
इससे पहले स्कूली छात्र छात्राओं व एनसीसी कैडिटो ने प्रभात फेरी निकाल कर देशभक्ति के गीत गाए। प्रधानचार्य व मुख्य अतिथि के सम्बोधन के बाद शिक्षा मंत्री, महाशिक्षा निदेशक, शिक्षा सचिव का संदेश छात्र छात्राओं को पड़कर सुनाया।
कार्यक्रम में मिष्ठान वितरण के बाद छात्र छात्राओं ने अनेक प्रकार की रंगारंग प्रस्तुती से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन महेश चन्द्र किमोठी प्रवक्ता हिन्दी के द्वारा किया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अभिभावक संध के अध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद सती, कोषाध्यक्ष रमेश सती,संयोजक रावत,एसएमसी अध्यक्ष देवकी देवी, पूर्व अध्यापिका बर्त्वाल सुबेंदार सुशील बहुगुणा, सुबेदार, प्रध्युमन सिंह, कैप्टन धीरेन्द्र सिंह, फस्ट ऑफिसर अनूप सिंह, फस्ट ऑफिसर संजय सिंह, थर्ड ऑफिसर मनोज हटवाल समेत स्कूल के सभी अध्यापक व कर्मचारी मौजूद थे।