अपने अंदर के रावण का दहन करें:गढ़वाल सांसद नरेश बंसल



देहरादून के लक्ष्मण चौक स्थित हिन्दू नैशनल इंटर कालेज मे लक्ष्मण चौक वैलफेयर सोसाइटी व राम लीला कला समिति द्वारा रावण दहन, लंका दहन व दशहरा मेले का भव्य व सुन्दर आयोजन किया गया ।
राजधानी देहरादून के हिन्दू नैशनल इंटर कालेज में रावण का पुतला जलाया गया।यहां का रावण दहन आकर्षण का केंद्र रहा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथी व मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी और कार्यक्रम अध्यक्ष एवं भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्य सभा डा.नरेश बंसल ने बटन दबाकर रावण के पुतले का दहन किया। सबसे पहले लंका, मेघनाद ,फिर कुंभकर्ण और रावण के पुतलों का दहन किया गया।
अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मात्र रावण के पुतले का दहन करना ही काफी नहीं है। हमें अपने भीतर की बुराइयों को जलाना है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम राम के आदर्शों को अपनाना है।उत्तराखंड देवभूमी है व यही से सनातन का उदय स्थल है,जन-जन के मन में सनातन व भगवान श्रीराम-सीता के प्रति अटूट श्रद्धा है।
सासंद बंसल ने दर्शकों का अभिवादन किया व कहा कि रावण से शक्तिशाली कोई नहीं था। रावण को मालूम था कि उसे कोई नहीं मार सकता। वह जानता था कि श्रीराम, भगवान के अवतार हैं और उन्हीं के हाथों उसकी मौत होगी, भगवान के हाथों मृत्यु होने से ही मोक्ष मिलेगा।रावण का चरित्र हमें संदेश देता है कि काम, क्रोध, मोह, लोभ, अहंकार का त्याग करना चाहिए। ये पांच चीजें जिसके जीवन में हैं, उसका सर्वनाश होना तय है। राम का चरित्र हमें जीवन को मर्यादित रूप से जीने का संदेश देता है। राम नाम मीठा है, इसका जाप करने से मुक्ति मिलेगी। विजयदशमीं पर्व अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक है। हम अपने अहं को त्यागकर स्वयं पर विजय पाने का प्रयास करें।दशहरा यानी कि विजयदशमी हमारे देश के मुख्य त्यौहार में से एक है। विजयदशमी को हम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। ये त्यौहार अयोध्या के राजा श्री राम जी द्वारा लंका नरेश के राजा रावन को मारने के उपलक्ष्य पर मनाया जाता है। इसी दिन श्री राम ने रावण को मारा था और विजय हासिल की थी इसलिए इसे विजयदशमी के नाम से जाना जाता है।


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने रिमोट का बटन दबाकर रावण,लंका व मेघनाद, कुम्भकरण के पुतलो का दहन किया।इस अवसर पर महाराष्ट्र के महामहिम पुर्व राज्यपाल व पुर्व मुख्य मंत्री उत्तराखंड श्री भगत सिंह कोश्यारी जी,कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत जी,कैबिनेट मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा जी,कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल जी,कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल जी,पुर्व मुख्यमंत्री व सासंद डा. रमेश पोखरियाल निशंक जी,सांसद श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह जी,पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार जी,मेयर श्री सुनिल उनियाल गामा जी,विधायक श्री खजान दास जी,विधायक सविता कपूर जी, अनिल गोयल जी, विनय गोयल जी,महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल जी आदी अतिथी के रुप मे उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डा. नरेश बंसल जी राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष भाजपा व सासंद राज्यसभा ने सभी का हार्दिक आभार व धन्यवाद प्रकट किया ।
इस अवसर पर लक्ष्मण चौक वैलफेयर सोसाइटी के कमलेश अग्रवाल जी,प्रदीप दुग्गल जी,सिद्धार्थ बंसल जी एवं
राम लीला कला समिति के रविन्द्र नाथ मांगलिक जी,राकेश भंडारी जी,शोभित मांगलिक जी,सोम प्रकाश शर्मा जी,राकेश महेंद्रू जी आदी उपस्थित रहे।भारी संख्या मे राम भक्त व क्षेत्र वासी परिवार सहित उपस्थित रहे व कार्यक्रम का आंनद लिया।

