देहरादून: जिले के सभी अस्पतालों में स्तन कैंसर की होगी जांच


जिले के सभी अस्पतालों में स्तन कैंसर की जांच होगी
जिले में स्तन कैंसर की जांच के लिए दून मेडिकल कॉलेज की ओर से पहल की गई है। जिसके तहत जिले के सभी अस्पतालों में शिविर लगाकर जांच कराई जाएगी। प्राचार्य डॉ आशुतोष सयाना के निर्देश पर नोडल अफसर डॉ नेहा महाजन ने इसके लिए तमाम तैयारियां कर ली है। उन्होंने बताया कि शेड्यूल तय कर लिए गए हैं। माह के दूसरे शुक्रवार यानी 14 जनवरी को प्रेमनगर अस्पताल, तीसरे शुक्रवार यानी 21 जनवरी को गांधी अस्पताल, अंतिम शुक्रवार यानी 28 जनवरी को रायपुर अस्पताल में जांच की जाएगी। सीपीआरओ महेंद्र भंडारी ने बताया कि मेमोग्राफी मोबाइल वेन मौके पर भेजी जाएगी, विशेषज्ञ डॉक्टर भी परामर्श देंगे। इसके अतिरिक्त यदि कोई सरकारी अस्पताल शिविर लगाना चाहता है तो वहां पर भी सुविधा उपलब्ध होगी।



