अल्मोड़ा की हसीन वादियों का लुत्फ उठाने के बाद वापस लौटे बॉलीवुड स्टार कपल दीपिका-रणवीर
अल्मोड़ा। बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अल्मोड़ा के बिनसर की हसीन वादियों का 3 दिन लुत्फ उठाने के बाद आज वापस लौट गए हैं।
बता दें कि बॉलीवुड स्टार कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बीते दिन दिल्ली में अपनी शादी की सालगिरह मनाने के बाद सीधे अल्मोड़ा के बिनसर पहुंचे थे। वह बिनसर स्थित एक रिजार्ट में ठहरे हुए थे। जहां वो प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद उठा कर आज वापस लौट गए हैं।
वहीं बॉलीवुड स्टार कपल के हैलीपेड पहुंचने पर वहां उनके प्रशंसकों का जमावड़ा उमड़ पड़ा। हालांकि सुरक्षा कर्मियों ने किसी को उनसे मिलने नहीं दिया।