थत्यूड़ में भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा ने किया मिलेट्स फूड का शुभारंभ।
थत्यूड में महिला मोर्चा द्वारा मिलेट्स फूड का शुभारंभ किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री गीता रावत उपस्थित रही कार्यक्रम की अध्यक्षता पुनम द्वारा की गई कार्यक्रम में जिले की मंत्री बीना रावत , महामंत्री गीता कोठारी एवं बबीता रावत तथा ओबीसी मोर्चा की महामंत्री सुनीता सजवान, मंडल की उपाध्यक्ष रजनी एवं समूह की सभी महिलाएं उपस्थित रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वाहन पर महिलाओं द्वारा यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश भर में किए जा रहे हैं अपने प्रदेश के मोटा अनाज जो की पौष्टिकता से भरपूर होता है। उसको प्रमोट करने के लिए उसको देश-विदेश में प्रसिद्धि दिलाने के लिए मातृशक्ति द्वारा यह प्रयास किया गया है। इस कार्यक्रम में खोदे की रोटी झंगोरा की खीर चौलाई की खीर सोयाबीन की चटनी आलू के गुटके राजमा की दाल एवं लाल चावल महिलाओं द्वारा बनाकर लाया गया