August 29, 2025

बद्रीनाथ पुलिस की बड़ी सफलता: तप्त कुंड के पास तीर्थयात्रियों से चोरी करने वाली पॉकेटमार “बेबी” गिरफ्तार, हजारों की नकदी और 10 पर्स बरामद

 

बदरीनाथ: बद्रीनाथ धाम यात्रा चरम पर है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इसी भीड़ का फायदा उठाकर कुछ असामाजिक तत्व चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे थे, जिससे तीर्थयात्रियों को परेशानी हो रही थी। तीर्थ क्षेत्र में मिल रही पॉकेटमारी की शिकायतों के बाद बद्रीनाथ पुलिस अलर्ट मोड पर थी और लगातार संदिग्धों पर नजर रख रही थी। इन घटनाओं को पुलिस अधीक्षक चमोली, सर्वेश पंवार महोदय ने अत्यंत गंभीरता से लिया। उन्होंने थानाध्यक्ष श्री बद्रीनाथ को तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी कर घटना का अनावरण करने हेतु निर्देशित किया।

एसपी चमोली के निर्देशों के अनुपालन में, उप निरीक्षक  मनोज भट्ट के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। इस टीम ने चोरी की घटनाओं वाले स्थानों और आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जांच शुरू की। फुटेज खंगालने के दौरान पुलिस को एक महिला संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाई गई।

पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध महिला की पहचान कर उसे बद्रीनाथ स्थित बामणी गांव के पास बद्रिका कॉटेज क्षेत्र से दबोच लिया। प्रारंभिक पूछताछ में महिला ने चोरी की घटनाओं से साफ इनकार कर दिया, लेकिन जब पुलिस ने उसे निर्णायक सीसीटीवी फुटेज दिखाए, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पूछताछ में महिला ने बताया कि वह बेरोजगार है व अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए वह भीड़भाड़ वाली जगहों पर अकेले ही जेबकतरों और चोरी की वारदात को अंजाम देती थी। खासकर, तप्त कुंड में नहाने गए श्रद्धालुओं के पर्स, मोबाइल और कीमती सामान पर वह बड़ी ही चालाकी से हाथ साफ किया करती थी। गिरफ्तार महिला की पहचान *बेबी पत्नी राजेंद्र निवासी गली नंबर 4, माता मंदिर के पास, राजा गार्डन, जगजीतपुर, थाना कनखल, जनपद हरिद्वार* के रूप में हुई है।

पुलिस ने अभियुक्ता बेबी के कब्जे से चोरी के 10 विभिन्न पर्स और कुल ₹ 25,037 की नकदी बरामद की है। इस संबंध में थाना बद्रीनाथ में मुकदमा अपराध संख्या 03/25 धारा 303(2),317(2) बीएनएस के तहत पंजीकृत किया गया है। अभियुक्ता को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गौरतलब है कि बद्रीनाथ पुलिस धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह से सतर्क है और ऐसे टप्पेबाजों व चोरों पर लगातार कड़ी नजर बनाए हुए है। इससे पूर्व भी 6 मई को बदरीनाथ पुलिस ने अंतर्राज्यीय ‘पुष्पा गैंग’ के 8 टप्पेबाजों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की थी। पुलिस की इस कार्रवाई से तीर्थयात्रियों ने राहत की सांस ली है।

पुलिस टीम

1- उ0नि0 मनोज भट्ट
2- अ0उ0नि0 पंकज कुकरेती
3- कांस्टेबल नरेश
4- कांस्टेबल आदर्श रमोला
5- महिला कांस्टेबल सपना

SOG टीम

1- हेड कांस्टेबल किरण
2- हेड कांस्टेबल दीप प्रकाश
3- कांस्टेबल राजेंद्र

CCTV टीम

1- हेड कांस्टेबल तरुण
2- होमगार्ड सुखदेव

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!