भारत विकास परिषद देहरादून समर्पण शाखा ने ट्रैफिक पुलिस को भेंट की पानी की बोतले व अन्य सामाग्री




भारत विकास परिषद देहरादून समर्पण शाखा द्वारा देहरादून के मुख्य चौराहों जिसमें
घंटाघर, किशन नगर चौक एवं बल्लूपुर चौक पर इस भीषण गर्मी में ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे उत्तराखंड के पुलिस कर्मियों को मिल्टन की पानी की बोतले तथा अन्य सामग्री भेंट की।
इस कार्यक्रम में विधायक कैंट सविता कपूर भी उपास्थित हुईं इस अवसर पर समर्पण शाखा द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की उन्होंने बहुत सराहना की।

इस कार्यक्रम मे शाखा अध्यक्ष श्रीमति निशा अग्रवाल, शाखा सचिव कमल कुमार लाल, जगदीश बावला, राजीव सक्सेना, संजीव अग्रवाल, राजेश ध्यानी, निरुपमा सूद, डा0 ओमप्रकाश, नीलेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे ।