भारत स्वाभिमान एवं अनुसागिक संगठन देहरादून ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर प्रभात फेरी व गोष्ठी का किया आयोजन





देहरादून-भारत स्वाभिमान एवं अनुसांगिक संगठन देहरादून के तत्वाधान में लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर मोहब्बेवाला क्लेमेन्ट टाउन देहरादून एक प्रभात फेरी व गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पतंजलि स्वाभिमान ट्रस्ट के अनेक योग शिक्षक व प्रशिक्षुकों ने प्रतिभाग किया।प्रभात फेरी के दौरान सरदार बल्लभ भाई पटेल के जयकारों के साथ साथ योग व आसन करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।
प्रभात फेरी के बाद गढ़वाल भ्रातृ मंण्डल संस्था के बैल रोड़ स्थित गढ़भवन में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें पतंजलि योग ट्रस्ट के अनेक शाखाओं से आये पधारे शिक्षकों व प्रशिक्षुकों ने सरदार बल्लभ भाई पटेल को याद करते हुए श्रद्वा सुमन अर्पित किये,और अखंण्ड भारत के सूत्रधार बल्लभ भाई पटेल के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया।
इस दौरान गढ़वाल भ्रातृ मंडल संस्था क्लेमेन्ट टाउन के अध्यक्ष सुन्दर लाल सेमवाल,महासचिव जयपाल रावत,उपाध्यक्ष सुषमा सजवाण,योग गुरू ओम प्रकाश पोखरियाल,बीपीएस राणा,बिष्ट जी समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

