भालू ने स्कूल के क्लास रूम से उठाया छात्रा को,दहसत में ग्रामीण
चमोली जनपद के दूरस्त विकासखंड पोखरी में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला राजकीय जूनियर हाईस्कूल हरिशंकर का है, जहां विद्यालय परिसर में घुसे एक भालू ने स्कूली छात्रा पर हमला कर दिया।
घटना आज सुबह की है, जब अचानक भालू स्कूल परिसर में घुस आया और कक्षा के पास मौजूद एक छात्र को उठाकर पास की झाड़ियों की ओर ले गया। छात्र की चीख-पुकार सुनकर विद्यालय में अफरा-तफरी मच गई। साहस का परिचय देते हुए एक छात्रा और एक शिक्षक झाड़ियों की ओर दौड़े, जिसके बाद भालू छात्र को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया।
घटना में छात्र घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। विद्यालय परिसर में इस तरह वन्यजीव के प्रवेश से बच्चों, अभिभावकों और स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
इस गंभीर घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों ने शासन-प्रशासन एवं वन विभाग से मांग की है कि विद्यालयों की सुरक्षा के लिए तत्काल प्रभावी कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।
