March 28, 2024

अगर आपके पास एक से अधिक बैंक अकाउंट है तो आपके लिए यह खबर खास है

आज के युग में बचत और निवेश के सफर की शुरुआत अमूमन सबसे पहले सेविंग बैंक अकाउंट के खुलने के साथ होती है। ऐसे में अधिकतर लोगो के एक से अधिक बैंक अकाउंट होते है। लोगों को कई तरह के काम करने के लिए अलग-अलग बैंक अकाउंट की जरूरत पड़ती है। हालांकि कुछ लोग केवल सेविंग के लिए ही दूसरा बैंक अकाउंट खुलवा लेते है। ऐसे में एक आदमी के कितने बैंक अकाउंट होने चाहिए, इसके लिए व्यक्ति की आवश्यकता को आधार बनाया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है की एक से ज्यादा अकाउंट रखने के कई फायदे हैं। हालांकि इसके कुछ नुकसान भी हैं। आइए जानते हैं इनके फायदे और नुकसान……

मल्टीपल बैंक अकाउंट के फायदे—

1 सेविंग गोल का ट्रैकिंग अलग-अलग खर्च या किश्त चुकाने के लिए अलग-अलग खाते रखना आसान है. मसलन अगर कार खरीदनी है तो इसके लिए एक अलग से अकाउंट होना चाहिए, जिसमें से हर महीने कार की किश्त जाती रहे। दूसरी ओर पैसे निकालने के लिए अलग से खाता होना चाहिए।

 

2 अलग-अलग अकाउंट होने से ट्राजेक्शन को ट्रैक करना आसान है। हर व्यक्ति को अलग-अलग मद में ट्राजेक्शन की जरूरत होती है। ऐसे में अलग-अलग मद में खर्च के लिए अलग-अलग अकाउंट हो तो इसे ट्रैक करना आसान हो जाता है।

3 कई बैंक खाते होने से कई एटीएम भी मिल जाते हैं। हर बैंक के एटीएम चार्ज अलग-अलग होते हैं। ऐसे में एक ही एटीएम से हमेशा पैसा निकालने से ज्यादा चार्ज लग सकता है। कई एटीएम होने से इस चार्ज को शून्य किया जा सकता है।

4 लोगों को बैंक में हर तरह की जरूरत होती है। लेकिन हर बैंक में उसकी जरूरत की पूर्ति नहीं हो पाती। कई बार किसी बैंक का ऑनलाइन कारोबार ठप हो जाता है। कई बार किसी बैंक का ब्याज दर ज्यादा हो जाता है। ऐसे में कई बैंक खाते होंगे तो एक बैंक पर निर्भरता कम होगी।

5 ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में फ्रॉड के कई मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं। इस स्थिति में अगर कई खाते होंगे तो ऑनलाइन फ्रॉड से बचा जा सकता है या घाटे को कम किया जा सकता है।

 

मल्टीपल बैंक अकाउंट के नुकसान—

कई बैंक खाते होने से चार्जेंज कुछ ज्यादा लग जाते हैं। इसके अलावा हर बैंक का मीनिमम बैलेंस होता है। इस रकम से कम होने पर पैनल्टी लग जाती है। ज्यादा खाता होने पर लोग अक्सर मिनिमम बैलेंस भूल जाते हैं। इस स्थिति मे चार्ज लग जाता है। दूसरी ओर कई खाते होने से अक्सर लोग पासवर्ड को भी भूल जाते हैं। इन सब खामियों की तुलना में मल्टीपल अकाउंट के फायदे ज्यादा हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!