भाजपा प्रत्याशी महेंद्र भट्ट ने आली,काण्डई,गुगली,सहित विभिन्न गांव में किया जनसंपर्क भाजपा के पक्ष में वोट अपील की




बद्रीनाथ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सीटिंग विधायक महेंद्र भट्ट ने शुक्रवार गुगली,शरणा,आली,काण्डई,सौडामंगरा,वीणा,डमक, में जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में वोट की अपील की और कहा हमारी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि गांव गांवों को सड़क से जोड़ा है ।

कांग्रेस के कार्यकाल में सड़क केवल कागजों में बनती थी हमने सभी कार्य धरातल पर किए हैं शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी सुधार करने का प्रयास किया वर्तमान में केन्द्र और राज्य सरकार की जो योजनाएं किसान सम्मान निधि, उज्जवला योजना सहित तमाम योजनाओं का फायदा आम लोगों को मिल रहा है सरकार ने गरीबों के लिए काम किया है विकास के लिए 14 फरवरी को भाजपा के पक्ष में वोट करें जिसे विकास की गति आगे बढ़ती रहे
इस अवसर पर भाजपा नेता आनंद सिंह राणा सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे

