मुख्यमंत्री , उत्तराखण्ड के आदेश के क्रम में ज़िलाधिकारी देहरादून द्वारा पूरे शहर की सी0सी0टी0वी0 कैमरे से करवाई जाएगी निगरानी।
As per the orders of the Chief Minister, Uttarakhand, the entire city will be monitored through CCTV cameras by the District Magistrate, Dehradun.
माननीय मुख्य मंत्री उत्तराखण्ड जी द्वारा इंवेस्टर समिट में किए गए सभी कार्यों के रखरखाव एवं निगरानी हेतु निर्देश दिये गये
इस क्रम में ज देहरादून द्वारा देहरादून शहर में इन्वेस्टर सम्मिट के दौरान किये गये डेकोरेशन/रिडवलपमेन्ट के कार्यो की निगरानी DICCC के अन्तर्गत लगाए गए कैमरो की मदद से करवाई हा रही है । सीएम देहरादून ने यह भी आदेश दिए की जो जगह DICCC के कैमरो की नजर से दूर हैं वहां कि फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी करवाई जा रही है जिससे पूरे देहरादून शहर में हुए कार्यों का रखरखाव सुनिश्चित किया जा सके ।
सीएम देहरादून के अनुसार यह प्रयास किया जायेगा कि पूरे देहरादून शहर में हुए कार्यो को सी.सी.टीवी कैमरे से मॉनीटर किया जा सके।