October 4, 2023

16वां हिमवंत कवि चन्द्रकुवंर बर्त्वाल मेले का रंगारंग समापन

16वां हिमवंत कवि चन्द्रकुवंर बर्त्वाल मेले का रंगारंग समापन

16 वां हिमवंत कवि चन्द्रकुवंर वर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग एवं पयर्टन शरदोत्सव मेले का रंगारंग समापन क्षेत्र की विभिन्न गांवो से पघारी महिला मंगलदलों द्वारा लोकनृत्य की प्रस्तुतियांे के साथ हुई। इस दौरान हास्य व्यंग कवि मुरली दीवान ने अपनी कविता का पाठ कर सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। खेलकूद प्रतियोगिताओं के अन्तिम चरण में विभिन्न गांवों की महिला मंगलदलों द्वारा रोमांचकारी रस्साकसी का आयोजन हुआ जिसमें ग्रामसभा देवर द्वारा रिकार्ड 16 बार इस प्रतियोगिता को जीता गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतीश चौधरी का नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत द्वारा सम्मान किया गया।


वही नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने 7 दिवसीय मेले के समापन पर सभी सरकारी विभागों,नगर पंचायत के कर्मचारियांे व शासन प्रसाशन व सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
मेले में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे भाजपा प्रदेश युवा मोर्चाे कार्यकारणी के सदस्य मयंक पंत ने सभी लोगों के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया और कहा कि आने वाले समय में यह मेला और भी भव्य बनाया जायेगा।


कार्यक्रम में मंच संचालन टी.पी. सती,हर्षवर्धन थपलियाल, व नरेन्द्र सिंह नेगी के द्वारा संयुक्त रूप् से किया गया।इस दौरान भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद सती,भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बीरेन्द्र पाल भण्डारी,गिरीश सती,के एस चौधरी समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
भानु प्रकाश नेगी हिमवंत प्रदेश न्यूज पोखरी चमोली

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!