क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्य नंदकिशोर ने अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन





कर्णप्रयाग। नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य नंदकिशोर थपलियाल ने आपदा प्रभावित क्षेत्र किशनपुर-श्यान गांव की विभिन्न समस्याओं को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।
नंदकिशोर थपलियाल ने बताया कि भारी भूस्खलन के चलते श्यान गांव और किशनपुर में विद्युत लाइन को भारी नुकसान पहुँचा, जिसके कारण क्षेत्र में लगभग एक सप्ताह तक विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रही। इस संबंध में उन्होंने सीनियर डिवीजन अधिशासी अभियंता (विद्युत) कर्णप्रयाग को पत्र लिखकर गांव में स्थायी विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की मांग की है।

इसके साथ ही, उन्होंने बताया कि बगोली से स्यानपुर को जोड़ने वाला पीडब्ल्यूडी का पैदल पुल क्षतिग्रस्त हो चुका है, जिस पर कभी भी जान-माल का खतरा मंडरा सकता है। इस मुद्दे पर उन्होंने पीडब्ल्यूडी कर्णप्रयाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।
नंदकिशोर ने यह भी कहा कि आमसौड़ से बगोली पुल हाईवे पर श्यान गांव को जोड़ने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था तत्काल की जानी चाहिए। इस संबंध में उन्होंने अधिशासी अभियंता गौचर को पत्राचार किया है।

