राजकीय महाविद्यालय पोखरी में वार्षिक क्रीड़ा समारोह पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न





राजकीय महाविद्यालय पोखरी में वार्षिक क्रीड़ा समारोह पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गई है जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पंकज पंत के द्वारा की गई
प्राचार्य प्रो पंकज पंत ने कहा छात्र छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी प्रतिभा करना चाहिए इससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास होता है। वार्षिक समारोह में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । जिसमें100 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में अरमान राज प्रथम शाहिल द्वितीय स्थान पर रहे छात्रा वर्ग में प्रीति प्रथम शांति दूसरे स्थान पर रही 200 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में अरमान प्रथम मोहित दूसरे स्थान पर रहे वहीं छात्रा वर्ग में करिश्मा प्रथम प्रिया दूसरे स्थान पर रही 800 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में मोहित प्रथम प्रियाशू दूसरे स्थान पर रहे छात्रा वर्ग में प्रिया प्रथम नीलम दूसरे स्थान पर रही चक्का फेंक छात्र वर्ग में जयदीप बर्त्वाल प्रथम आयुश दूसरे स्थान पर रहा ,तथा छात्रा वर्ग में प्रीति प्रथम ,मानसी दूसरे स्थान प्राप्त किया
इस अवसर पर डा संजीव कुमार जुयाल ,डा नन्द किशोर चमोला ,डा अनिल कुमार ,डा रामानन्द उनियाल ,डा सुनीता मेहता ,डा शशि चौहान ,डा अंशु सिंह ,डा राजेश भट्ट ,डा प्रवीण मैठाणी , सहित तमाम प्राध्यापक मौजूद थे । संचालन डा नन्द किशोर चमोला ने किया ।

