February 16, 2025

एकता संकुल स्तरीय स्वायत सहकारिता टगनी तल्ली की वार्षिक बैठक सम्पन्न

   

Annual meeting of Ekta Sankul level autonomous cooperative Tagni Talli concluded

 

 

अगस्त 2024 को एकता संकुल स्तरीय स्वायत सहकारिता, टगनी तल्ली , विकासखंड ज्योतिर्मठ की वार्षिक आम सभा का आयोजन गुरुद्वारा हाल में किया गया । बैठक में 12 ग्राम संगठनो के 172 महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
वार्षिक आम सभा में मुख्य अतिथि के रुप में ग्राम प्रधान पाखी, विशिष्ट अतिथि गुरुद्वारा प्रबंधक द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारभ किया गया। इस अवसर पर एकता कलस्टर की अध्यक्षा गीता देवी द्वारा समस्त प्रतिभागियों का स्वागत एवम् आभार व्यक्त किया गया। लेखाकार प्रभात डिमरी द्वारा क्लस्टर के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-2024 में संचालित गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया गयाI आम सभा बैठक में आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए रीप परियोजना की जानकारी दी गई।
आम सभा बैठक में ग्राम विकास अधिकारी  उमेश पवार व एनआरएलएम से ब्लॉक मिशन प्रबंधक  कैलाश काला , रीप परियोजना से M&E विकेंद्र चौहान आजीविका समन्वयक  नीरज नेगी, द्वारा प्रतिभग किया गया । तत्पश्चात BMM कैलाश काला जी द्वारा महिलाओ को वर्षिक आम सभा के उदेश्य एवं अपनी जिम्मेदारीयों का निर्वाहन के साथ ही रीप एवं एन आर एलम परियोजनाओं की जानकारी दी गयी।
ग्राम विकास अधिकारी उमेश पवांर जी द्वारा समूहों की जानकारी एवम सहकारिता विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई और एजीएम संबंधित जानकारी दी गई ।
बैठक में नीरज नेगी जी (LC) द्वारा ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना के अंर्गत संचालित समस्त गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी साझ करते हुए परियोजना से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी दी गई । कार्यक्रम में सभी ग्राम संगठनों के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा झुमेलो, लोकगीत, एवं सांस्कृतिक की शानदार प्रस्तुति दी गयी।सभी विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गईI कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गईI बैठक मे एक बार पुनः सर्व सहमति द्वारा श्रीमती गीता देवी को अध्यक्ष चुना गया। इसी प्रकार अन्य पदाधिकारी व सदस्यों का चयन किया गया।
कलस्टर कार्मिक BP भगत सिंह AC प्रभात डिमरी GM सौरभ सिंह IPRP लता रावत और बुक कीपर ममता रावत ।
अन्य सीएलएफ से कार्मिक विक्रम सिंह, ,दीपक सिंह iprp हेमा नेगी iprp शशी थपलियाल बुक कीपर शिवानी सती आदि द्वारा सहयोग दिया गया । अंत में सीएलएफ अध्यक्ष गीता देवी द्वारा समापन किया गया ।
बैठक मे निम्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई।
1- अतिथियों का स्वागत
2- दीपप्रज्वलन
3- अध्यक्षा द्वारा सभी का स्वागत
4- वित्तीय वर्ष2023-24 का लेखा जोखा
5- वित्तीय वर्ष 2024-25 की रणनीति पर चर्चा।
6- सभी विभाग द्वारा उनके योजना की जानकारी
7- NRLM रीप गतिविधियों पर चर्चा।
8- सहकारिता की व्यवसाय पर चर्चा।
9- निदेशक मंडल के नए पदाधिकारियों का चुनाव किया गया।
10- अध्यक्षा द्वारा बैठक का समापन किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!