जौलीग्रांट एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग के लोकार्पण के साथ कई रूटों के लिए शुरू हुई हवाई सेवा


डोईवाला। उत्तराखंड को एक और बड़ी सौगात मिली है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का लोकार्पण किया। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर बनाए गए नए टर्मिनल से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। और यहां तीर्थयात्री चार धाम यात्रा पर भी आसानी से आ सकेंगे।
उड़ान योजना के तहत उत्तराखंड में आज से कई रूटों पर हवाई सेवा की भी शुरूआत हुई। जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की नई हेली सेवाओं का भी उद्घाटन किया। 353 करोड़ के नए टर्मिनल से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को अब आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा।



इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत, एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रभाकर मिश्रा भी मौजूद रहे।
जानिए विभिन्न रूटों पर हेली सेवा का कितना है किराया
स्थान रुपये
देहरादून से हल्द्वानी 5683
पंतनगर से पिथौरागढ़ 4625
देहरादून से पिथौरागढ़ 7999
जौलीग्रांट से गौचर 4625
सहस्त्रधारा से चिन्यालीसौड़ 2500
सहस्त्रधारा से गौचर 3000
