October 23, 2024

गोवा स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड का मंत्री गणेश जोशी ने किया निरीक्षण

 

गोवा, 21 जून। प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी गोवा के अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान आज कृषि बाजार गोवा स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री गणेश जोशी ने को कौसंब के उपाध्यक्ष आदित्य देवीलाल चौटाला एवं गोवा मंडी बोर्ड के चेयरमैन प्रकाश विलीप एवं मौके पर उपस्थित अधिकारियों से मंडी में निर्मित गोदाम, मॉल और उसमे मौजूद उत्पाद के बारें में तथा उसके रखरखाव के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
मंत्री ने मंडी में फूड प्रोसेसिंग यूनिट के बारे में भी जानकारी प्राप्त की साथ ही वहां उपस्थित कर्मचारियों से भी मुलाकात की ओर उनका हाल चाल भी जाना। तत्पश्चात कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कौसंब के अधिकारियों के साथ बैठक की ओर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान कृषि बाजार गोवा स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड के संबंध में कौसंब के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि गोवा में काजू का रो मटेरियल ( कच्चा काजू) की कीमत करीब 100 से 150 रु.प्रति किग्रा.में मिलता है। लेकिन गोवा की अपेक्षा अन्य राज्यों में काजू 1500 से ₹1600 में मिलता है। जिससे इसका फायदा किसानों को नहीं मिल पाता है।
इस संबंध में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को कहा एक ऐसा मैकेनिजम तैयार किया जाए। जिससे प्रत्येक राज्य अपने राज्यों में एक प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करेंगे और वह गोवा मार्केटिंग बोर्ड से समझौता कर कच्चा काजू उपलब्ध कराएंगे। जिससे अन्य राज्य भी अपने यहां काजू को प्रोसेस कर तैयार कर सके। मंत्री ने कहा निश्चित ही इससे किसानों को फायदा होगा और उनकी आजविका में भी सुधार होगा। बैठक में मंत्री ने उत्तराखंड में फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने के पर भी चर्चा की ओर इस बाबत में शीघ्र ही एक बैठक करने के भी अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर गोवा मंडी बोर्ड के अध्यक्ष प्रकाश विलीय, पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरशत, कौसंब के प्रबंध निदेशक डॉ जेएस यादव, मनोज दिवेदी, डॉ परसराम पाटिल, उत्तराखंड मंडी से महाप्रबंधक निर्मला बिष्ट, विजय कुमार, देहरादून मंडी समिति के सचिव विजय थपलियाल आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!