July 2, 2025

चमोली:खदेड़ पट्टी के इज्जर गांव पहुंची माॅ चण्डिका की देवरा यात्रा,भक्तों में भारी खुशी व उत्साह

चमोली(इज्जर): दशज्यूला पट्टी भ्रमण के बाद आज माॅ चण्डिका की देवरा यात्रा खदेड पट्टी के इज्जर गांव मै पंहुची।जहां माॅ चण्डिका का ग्रामीणों ने जयकारे के साथ स्वागत किया।इज्जर गांव भ्रमण के बाद माॅ चण्डिका की सांयकाल विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की गई।

92 साल बाद अपने भक्तों को आशीर्वाद देने पंहुची महड़ गांव की मां चण्डिका के आगमन पर ग्रामीणों में भारी उत्साह व खुशी देखने को मिली। माता के परम भक्त इज्जर गांववासी राजदर्शन सिंह नेगी ने कहा कि, इस एतिहासिक  पल का हम काफी समय से इंतजार कर रहे थे।हमारा सौभाग्य है कि, हम इस पल के साक्षी बन पाये है।

 

आपको बता दें कि,माॅ चण्डिका की दिवरा यात्रा का शुभारंभ 15 अक्टूबर को महड़ गांव से किया गया था। दशज्यूला पट्टी भ्रमण के बाद अब खदेड़ पट्टी के इज्जर,काण्डईखोला,विरसणसेरा,चैमडा,नल्डूगा,पैडूला,तमुण्डी,सतभैयाकोट,सिमखोली आदि गांवों का भ्रमण कर भगवान कार्तिकेय स्वामी की यात्रा करेगी।

 

-भानु प्रकाश नेगी,हिमवंत प्रदेश न्यूज।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!