आदर्श विद्या मंदिर हाईस्कूल गुनियाला का रंगारंग वार्षिकोत्व के साथ हुआ शुभारंभ
Adarsh Vidya Mandir High School Guniyala was inaugurated with a colorful annual function.
आदर्श विद्या मंदिर हाईस्कूल गुनियाला का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का शुरू हो गया है जिसका उद्घाटन पोखरी मुख्य अतिथि व्यापार संघ के अध्यक्ष बीरेंद्र राणा और विद्यालय के प्रबन्धक कुन्दन सिंह नेगी और अभिभावक संघ के अध्यक्ष के ने किया। इस दौरान विद्यालय के प्रबन्धक कुन्दन नेगी ने विद्यालय में साल भर होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी और कहा हमारा उद्देश्य छात्र छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार देना है।
मुख्य अतिथि व्यापार संघ अध्यक्ष बीरेंद्र राणा ने कहा विद्यालय में वार्षिकोत्सव से ही अभिभावकों को स्कूलों के द्वारा की गए कार्यों के बारे में सभी जानकारी प्राप्त होती है।इसके साथ जिन छात्र छात्राओं ने विद्यालय की गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस प्रकार के कार्यक्रम से उनका मनोबल बढ़ता है। इससे छात्र छात्राओं में प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है। इस दौरान छात्र छात्राओं ने नन्दा देवी की यात्रा, पर्यावरण संरक्षण, सहित विभिन्न विषयों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिनकी लोगों ने जमकर सराहना की गई।
इस अवसर पर कमला देवी,श्रवण सती, रामकृष्ण, राजेश सती ,संतोषी राणा, निलम रावत, सरिता रावत सहित तमाम अभिभावक मौजूद थे।