पोखरी नगर पंचायत कार्यालय के सामने बांज के पेड़ का अबैध पातन पर कार्यवाही तय




पोखरी नगर पंचायत कार्यालय के सामने बने भवन के आगे दसकों पुराना बांज का पेड़ रातों रात गायब होने का मामला तूल पकड़ने लगा है। बांज के पेड़ की अबैध कटाई पर सरपंच,नगर पंचायत के जिम्मेदार लोग मौन है। वही वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप गौड़ ने कहा है कि इस मामले की जांच की गई है। और दोषीयों पर कार्यवाही के साथ साथ जुर्माना भी लिया जायेगा। बड़ी बात यह है कि नगर पंचायत व थाना पोखरी की नाक के नीचे बांज के इस पुराने पेड़ का अबैध पातन किया गया लेकिन न तो इसकी भनक नगर पंचायत पोखरी को लगी और न पुलिस प्रसाशन वन विभाग व सरपंच को।

वही इस मामले में उप जिलाधिकारी पोखरी ने कहा है कि मुझे मामले की जानकारी नही है। वही अबैध पातन करने वालों के हौसले इतने बुलंद है कवह खुलेआम धमकी दे रहे है कि जिसको जहां शिकायत करनी है करें मेरा कुछ नहीं बिगाड सकता है। तक सबाल उठता है कि भू माफियां के इतने हौसले अखिर किसकी सह पर बुलंद है कि उन्हें शासन व प्रसाशन का भी भय नहीं है। गौरतलब है कि पोखरी वन पंचायत के अर्न्तगत आने वाले वनों मंे लगातार अबैध बांज के पेड़ों का पातन किया जा रहा है। लेकिन वन पंचायत व वन विभाग व नगर पंचायत की हीला हवाली के चलते दोषियों पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो पा रही है।

