मानसून सीजन को लेकर उप-जिलाधिकारी पोखरी ने ली बिभिन्न विभागों की बैठक,गुनियाला में हुई मौक डिल


उपजिलाधिकारी पोखरी ने आपदा प्रबंधन की अहम बैठक लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये है।
आपदा से निपटने को पोखरी प्रशासन ने कसी कमर ली है।
उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता ने पोखरी तहसील में आपदा प्रबंधन की अहम बैठक लेकर मानसून की तैयारियां की जानकारी लीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग समय पर कार्ययोजना तैयार कर आपदा से निपटने के लिए तैयार रहें। मानसून सत्र में आपदा से बचाव के उपाय हमें मिलकर करना होगा।
लोनिवि से जेसीबी व अन्य मैन पावर की स्थिति के बारे में जानकारी ली। मैनपावर ऐसा हो, जो आपदा के समय कार्य कर सकें। जिला पूर्ति अधिकारी से आपदा संभावित वाले क्षेत्रों में पहले से ही अतिरिक्त राशन, पेट्रोल, गैस खाद्य सामाग्री आदि की व्यवस्था सुनिश्चित हो
वहीं इस दौरान गुनियाला में मौक डिल कर आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया।