गोपेश्वर पुलिस का एक्शन, होटल में शराब परोसने पर होटल मालिक गिरफ्तार।





जनपद चमोली में नशे पर लगाम कसने के लिए पुलिस लगातार मैदान में है। होटल और ढाबों में चोरी-छुपे शराब परोसने वालों की पहचान करने के लिए पुलिस की नजरें हर कोने पर टिकी हुई हैं।
इसी सिलसिले में आज थाना गोपेश्वर पुलिस ने मीट मार्केट इलाके में चेकिंग अभियान चलाया। जैसे ही पुलिस टीम एक होटल में पहुँची, तो वहाँ का नज़ारा चौंकाने वाला था – ग्राहकों को खुलेआम शराब परोसी जा रही थी, जबकि होटल मालिक के पास न तो लाइसेंस था और न ही कोई वैध कागजात।

पुलिस ने तुरंत होटल संचालक दिलबर सिंह नेगी पुत्र गोपाल सिंह नेगी उम्र 49 वर्ष, निवासी बेमरू को रंगे हाथ दबोच लिया । मौके पर कार्रवाई करते हुए मु0अ0सं0 21/2025, धारा-68 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया।
चमोली पुलिस का स्पष्ट संदेश है– बिना वैध लाइसेंस शराब परोसना अपराध है और इसके लिए सीधी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। होटल/ढाबा संचालकों से अपेक्षा है कि वे नियमों का पालन करें और अपने प्रतिष्ठानों को साफ-सुथरे, सुरक्षित और पारिवारिक माहौल वाले व्यवसायिक स्थल के रूप में चलाएँ। जो लोग चोरी-छिपे शराब का कारोबार कर रहे हैं, उन्हें चेतावनी दी जाती है कि जल्द ही ऐसे सभी ठिकानों पर पुलिस की नजर पहुँचेगी।

