November 10, 2024

रिस्पना पुल से आगे आईएसबीटी फ्लाईओवर पर भीषण हादसा।

A horrific accident on ISBT flyover ahead of Rispana bridge.

मौके पाए सब इंस्पेक्टर की मौत।

सुबह अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे दोनो पुलिस कर्मी।

घायल महिला को किया गया अस्पताल में रेफर।

स्कूटी पर सवार थे दोनो पुलिस कर्मी।

तमाम पुलिस महकमा मौके पर पहुंचा।हादसे में एक महिला दरोगा कांता थापा की मौत हो गई। सिपाही शकुंतला घायल हैं। कांता थापा उत्तरकाशी बड़कोट में और सिपाही शकुंतला की कैंट थाने में तैनाती था।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!