सीएम धामी ने घनसाली विधानसभा को दी करोड़ों विकास योजनाओं की सौगात



टिहरी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घनसाली विधानसभा के चमियाला पहुंच कर क्षेत्र को करोड़ों योजनाओं की सौगात दी। उन्होंने चमियाला में घनसाली विधानसभा क्षेत्र की 16 करोड़ की लागत से शेदुल महाविद्यालय के प्रथम चरण के कार्य सेवा THDC द्वारा धनराशि स्वीकृति दी गई जिसका मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास किया। इसके साथ ही क्षेत्र में 3 करोड 38 लाख लागत की कुल सात योजनाओं का लोकार्पण और 74 करोड़ 55 लाख की लागत से 21 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

