डोईवाला में युवा भाजपा नेताओं से मिले शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय


डोईवाला।उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे काशीपुर से देहरादून आते समय डोईवाला के औद्योगिक क्षेत्र लाल तप्पड़ में भाजपा के युवा नेताओं से मिले और उनके साथ बैठकर कई विषयों पर चर्चा की।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे को युवा भाजपा नेता विशाल क्षेत्री ने युवा टीम के द्वारा किए जा रहे कोविड काल के सामाजिक कार्यों से अवगत कराया साथ ही युवाओं ने कहा कि आगे भी उनकी टीम समाज हित में जन सेवा के कार्यों को निरंतर जारी रखेंगी।



जिस पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने भी उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
विशाल क्षेत्री, सत्यम पाल, इंदर पाल सिंह, सहजाद मलिक, रवि चौहान, अमन कुरैशी, जस्सी जैलदार, भारत सरकार स्काउट गाइड के चेयरमैन धर्मेंद्र नेगी, विवेक बोरा, सागर बोरा, और नगर पालिका डोईवाला के वार्ड 10 के सभासद ईश्वर रोथान आदि तमाम युवाओं ने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का स्वागत किया और कोविड काल में युवाओं के द्वारा किया जा रहे सामाजिक कार्यों की जानकारी दी।
