March 14, 2025

पहाड़ी क्षेत्र के ग्रामीणों को किया आयुष किट का वितरण

डोईवाला- भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता जितेन्द्र सिंह नेगी लगातार इस कोविड़ के समय में भी गांव-गांव घर-घर जाकर लोगों की मदद कर रहे हैं जरूरतमंदों को उनकी जरूरत के हिसाब से सहायता पहुंचाने के साथ ही उत्तराखंड सरकार के आयुष विभाग की ओर से तैयार की गई आयुष किट का भी वह डोईवाला विधानसभा के गांव गांव में वितरण कर कोरोना से बचाव के प्रति भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं साथ ही आयुष किट के फायदे ही बता रहे हैं जिससे कि इसका इस्तेमाल कर क्षेत्रवासी अपने इम्यूनिटी सिस्टम को बढ़ाकर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ सके और सरकार का सहयोगी कर सकें।

आपको बता दें कि जितेंद्र नेगी भाजपाई होने के साथ-साथ समाज में भी अपनी एक अलग पहचान रखते हैं और हमेशा जरूरतमंदों के दुख दर्द में निसंकोच व निस्वार्थ भाव से खड़े रहते हैं। इससे पूर्व भी वह बाला बाला , नकरौंदा, बुल्लावाला, झबरावाला ,डोईवाला समेत तमाम गांव और शहर में सेकड़ो लोगो को आयुष किट का वितरण कर चुके हैं।

इसी कड़ी में आज उनके द्वारा डोईवाला विधानसभा के ग्राम सभा के शांतिकुंज में भी आज भारी संख्या में ग्रामीणों को आयुष किट का वितरण किया गया व किट के बारे में जानकारी दी गई। वहीं सरकार की आयुष विभाग की योजनाओं के बारे में भी ग्रामीणों को जानकारी दी गई ।

वरिष्ठ भाजपा नेता जितेंद्र नेगी ने कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत एवं आयुष मंत्री डॉ हरक सिंह रावत लगातार आमजन तक मदद पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं इस कोरोना महामारी में मैं अधिक से अधिक लोगों तक जरूरत की सामग्री पहुंचा रहे हैं आयुष किट बनाकर आयुष मंत्री द्वारा लोगों की सेहत सुधारने की जो पहल की गई है वह काबिले तारीफ है वरिष्ठ भाजपा नेता जितेंद्र नेगी के साथ ही मारखम ग्रांट के क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेन्द्र तड़ियाल भी लगातार आयुष किट का वितरण कर रहे हैं और गांव-गांव घर-घर इस किट को पहुंचा कर लोगों से कॉविड महामारी में सावधानी बरतने की भी अपील कर रहे हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!