शहीद दीपक नैनवाल की पत्नी लेफ्टिनेंट ज्योति नैनवाल के हौसले को सलाम..Video



देहरादून। शहीद नायक दीपक नैनवाल की पत्नी ज्योति नैनवाल अपने सपने को पूरा कर लेफ्टिनेंट के रूप में भारतीय सेना का हिस्सा बन गई है। उन्होंने चेन्नई में ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में 11 महीने के प्रशिक्षण के बाद यह मुकाम हासिल किया है। उनके लेफ्टिनेंट बनने पर परिवार को बधाई देने वालों का सिलसिला लगातार जारी है।
बता दें कि लेफ्टिनेंट ज्योति नैनवाल के पति नायक दीपक नैनवाल 2018 में जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में एक मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हो गए थे। और 40 दिनों तक अस्पताल में भर्ती दीपक नैनवाल गहरी चोटों के कारण शहीद हो गए थे। पति की शहादत के बाद शहीद दीपक नैनवाल की धर्मपत्नी ने सेना में जाने का फैसला किया और आज वो भारतीय सेना में अधिकारी बन गई हैं। लेफ्टिनेंट ज्योति नैनवाल दो बच्चों की मां हैं। जो पासिंग आउट परेड के दौरान चेन्नई में ही मौजूद थे और अपनी मां की हौंसला अफजाई भी करते नजर आए।

वहीं देहरादून लौटने पर लेफ्टिनेंट ज्योति नैनवाल का भव्य स्वागत किया गया। सेना में शामिल होने के बाद लेफ्टिनेंट ज्योति नैनवाल ने कहा कि वह उस गर्व के जीवन को आगे बढ़ाना चाहती हैं जो उनके पति ने उन्हें दिया था। साथ ही अब वो सेना में शामिल होकर देश सेवा के लिए समर्पित है।

