अब तक डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु कर चुके बद्रीविशाल के दर्शन



चमोली। बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आने लगी है धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। बद्रीनाथ धाम में अब तक डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु बद्रीविशाल के दर्शन कर चुके हैं। वहीं आज सुबह से ही भगवान बद्रीनाथ के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही है । धाम मे सुबह से अभी तक 800 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।

