प्रेमनगर डबल मर्डर की गुत्थी सुलझी, पुलिस ने 19 साल के आरोपी को किया गिरफ्तार



देहरादून। प्रेम नगर के ग्राम धौलास में बीते 29 सितंबर को हुए डबल मर्डर का देहरादून एसएसपी ने खुलासा कर दिया है । पुलिस ने महिला और नौकर की हत्या के 19 साल के आरोपी को गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि नौकर की नौकरी पाने के लिए 19 साल के आरोपी ने महिला और उसके घर पर काम करने वाले नौकर की बेरहमी से हत्या कर दी थी। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह कुछ दिन पहले महिला के घर पर नौकरी मांगने गया था, लेकिन महिला ने नौकर होने की बात कहकर मना कर दिया था। जिसके बाद उसने नौकर की हत्या का प्लान बनाया। और मौका देखते ही महिला के घर में घुसा और नौकर की हत्या कर दी। इस दौरान महिला ने उसे नौकर की हत्या करते देख लिया था इसलिए आरोपी ने महिला की भी हत्या कर दी। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर दिया गया है और पुलिस आगे की पूछताछ करने में जुटी हुई है ।

