पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय झबरावाला में रोपा पौधा,सुनी लोगों की फरियाद
डोईवाला। पूर्व मुख्यमंत्री और डोईवाला विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत आज डोईवाला के झबरावाला गांव पहुंचे। जहां उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय झबरावाला में वृक्षारोपण कर नवनिर्मित विद्यालय के भवन का निरीक्षण किया। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनाकर उनके निदान का भरोसा दिलाया।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि वृक्षारोपण से पर्यावरण का संरक्षण होगा। जिसके लिए उन्होंने पीपल और बरगद के पेड़ों को रोपण करने की लोगों से अपील की।
