बरसी आसमानी आफत ने बदल दिया टिहरी के पट्टी दोगी क्षेत्र का भूगोल, देखिए वीडियो



टिहरी के पट्टी दोगी क्षेत्र में इस साल आसमान से ऐसी आफत बरसी कि जिसने कई गांवों का नक्शा और भूगोल ही बदल कर रख दिया। इस क्षेत्र की ग्राम पंचायत मंज्याड़ी के अंतर्गत तिमली के टोलकी तोंक में बारिश के कहर से आई आपदा ने सब कुछ तहस-नहस करके रख दिया।
इतना ही नहीं 8 से 10 लोगों के मकान तो रहने लायक ही नहीं बचे हैं। ग्रामीणों के खेत-खलियान,मकान-चौक,आंगन, खड़ी फसलें,पैदल मार्ग, 4 पुल उफान से आए मलबे की भेंट चढ़ गए। आलम यह है कि देखते ही देखते मंज्याड़ी का टोलकी तोंक खंडहर के मंजर में तब्दील हो कर रह गया।

पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत और ग्रामीणों ने पीएम जीएस वाई और लोक निर्माण विभाग को जिम्मेदार ठहराया गांव के ऊपरी क्षेत्र से कट रही सड़क के मलबे को फेंकने के लिए गांव के ठीक ऊपर बहुत बड़ा डंपिंग जोन बनाया गया, डंपिंग जोन के मलबे को रोकने के लिए किसी तरह की प्रोटेक्शन दीवार नहीं लगाई गई, नतीजा यह हुआ कि सारा मलबा रौद्र रूप धारण कर गांव की खेत-खलियान सहित सब कुछ तबाह करके चला गया.
वहीं गांव में आई भीषण आपदा की खबर सुनते ही क्षेत्र के पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत गांव पहुंच कर क्षतिग्रस्त क्षेत्रों में गये। जहां उन्होंने पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि उन्हें सरकार से मदद दिलाने की तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

