हिमवंत कवि चन्द्र कुँवर बर्त्वाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर एवं “रक्त–ज्ञान से रक्तदान की ओर” विषयक कार्यशाला सम्पन्न।
पोखरी:हिमवंत कवि चन्द्र कुँवर बर्त्वाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर एवं “रक्त–ज्ञान से रक्तदान की ओर” विषयक कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के प्रथम दिवस में छात्रों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान छात्रा लक्ष्मी, निकिता, पार्वती, नेहा एवं छात्र शिवम ने रक्तदान जागरूकता पर अपने विचार व्यक्त किए। योग प्रशिक्षक दिनेश सिंह ने योग के माध्यम से नाड़ी ज्ञान, रक्त संचलन तथा स्वस्थ शरीर के लिए योग के महत्व की जानकारी देते हुए छात्रों को जागरूक किया।
द्वितीय दिवस में स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. बिरजू एवं उनकी सहयोगी चिकित्सा सहायिका रश्मि द्वारा किया गया। डॉ. बिरजू ने छात्रों को रक्तदान के लाभों तथा स्वस्थ जीवन के लिए इसके महत्व से अवगत कराया, वहीं रश्मि ने महिलाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।
डॉ. संजीव कुमार जुयाल ने आरबीसी (RBC) के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्र जीवन में रक्तदान को आवश्यक बताया।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अंशु सिंह ने स्वास्थ्य जागरूकता विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. रीटा शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि छात्र जीवन में स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और रक्तदान के प्रति जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने समाज में स्वास्थ्य कर्मियों के योगदान की सराहना की।
सह–संयोजिका डॉ. रेनू सनवाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रवीण मैठाणी द्वारा किया गया।
कार्यशाला में आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. नन्दकिशोर चमोला, राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आरती रावत, महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र–छात्राएँ उपस्थित रहे।
