कंप्यूटर शिक्षा का ज्ञान बच्चों तक पहुंचाएं : आकाश सारस्वत
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चमोली में पांच दिवसीय प्रथम चरण आधारभूत कम्यूटर प्रशिक्षण के समापन अवसर पर प्राचार्य आकाश सारस्वत ने कहा कि आज के डिजिटल युग में कम्प्यूटर शिक्षा का ज्ञान बेहद जरुरी है। कम्प्यूटर के ज्ञान से हम विभिन्न प्रकरणों की रचनात्मक प्रस्तुति, इंटरैक्टिव शिक्षण कार्य, डेटा संग्रहण, अभिभावकों से संचार, छात्रों में आलोचनात्मक सोच को बढ़ावा देना, छात्र प्रदर्शन का रिकार्ड, त्वरित संचार व पत्राचार कर सकते हैं।
अध्यापकों को कंप्यूटर शिक्षा का ज्ञान बच्चों तक पहुंचाना होगा |
इस प्रशिक्षण में 6 विकासखंडों से 18 अध्यापकों ने प्रतिभाग किया यह प्रशिक्षण तीन चरणों में संपन्न होगा।
कार्यक्रम समन्वयक सुमन भट्ट ने बताया कि पांच दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान कम्यूटर का परिचय, विद्यालयों में आईसीटी की भूमिका,फोल्डर बनाना, पेंट अप्लीकेशन, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, पावर प्वाइंट, एक्सेल, शिक्षा में एआई का प्रयोग, चैटजीपीटी पर कार्य करना, ई-मेल बनाना, स्विफ्ट चैट की जानकारी, एजुकेशन पोर्टल, यू-डाइस, पीएफएमएस व कहूत एप पर क्विज बनाना व खेलना आदि विभिन्न विषयों पर जानकारी प्रदान की गई। ताकि विद्यालय स्तर पर कार्यों को आसान तरीके से किया जा सके।
संदर्भदाता दिनेश बधानी ने विस्तृत रूप में आधारभूत कम्यूटर प्रशिक्षण के विभिन्न प्रकरणों की जानकारी प्रतिभागियों को दी, तथा कम्प्यूटर आधारित ऑननलाइन क्विज करवाकर प्रशिक्षण को रूचि पूर्ण बनाया।
पृष्ठ पोषण के रूप में कुसुमलता खत्री, चित्रा नेगी, शैलेष नेगी, गणेश शाह, रोहणी पटेल, महेश चंद्र, नरेंद्र सिंह भण्डारी, बिक्रम सिंह, वन्दना, कुसुम लता आदि अध्यापकों द्वारा प्रशिक्षण को शिक्षकों व छात्रों के लिए लाभप्रद बताया।
समापन अवसर पर संस्थान के वरिष्ठ संकाय सदस्य राजेन्द्र प्रसाद मैखुरी, योगेंद्र बर्तवाल, डॉक्टर कमलेश कुमार मिश्र, गोपाल कपरुवान, मुकेश राणा, रमेश चन्द्र तथा अध्यापक मनोज कुमार, गुड्डू लाल टम्टा, कैलाश चंद्र, खुशाल सिंह, बृजेश त्रिपाठी, देवेंद्र प्रसाद, संतोष सिंह व राज कपूर शाह उपस्थित रहे।
सभी अध्यापकों को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चमोली द्वारा कक्षा 6 की विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के लिए प्रकाशित पुस्तक फ्योंली का वितरण भी किया गया,
समापन सत्र का संचालन कार्यक्रम समन्वयक सुमन भट्ट द्वारा किया गया ।
