चमोली में जंगली सूअर का आतंक, बुजुर्ग महिला पर हमला – ग्रामीणों ने बचाई जान
चमोली जनपद के देवाल विकासखंड के मुंदोली गांव में जंगली जानवरों का आतंक एक बार फिर सामने आया है। गांव की 65 वर्षीय भवानी देवी पर घर के पास जंगल में लकड़ी लेने गई थीं, तभी जंगली सूअर ने अचानक हमला कर दिया। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं।
उनके शोर मचाने पर पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सूअर को भगाकर महिला की जान बचाई। इसके बाद घायल भवानी देवी को ग्रामीणों की मदद से देवाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
वन क्षेत्राधिकारी बलबीर बिष्ट ने बताया कि घटना की जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही है। नियमानुसार पीड़िता को मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा।
पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार बढ़ रहे जंगली जानवरों के आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं।
