September 13, 2025

गिरसा गांव के हणज तोक में भूस्खलन से पशुहानि

 

पोखरी- लगातार हो रही भारी बारिस के कारण उत्तराखण्ड के विभिन्न पर्वतीय जनपदों में भूस्खलन से भारी तबाही देखने को मिल रही है। वही बीती रात चमोली जनपद के विकासखण्ड पोखरी,तहसील जिलासु के गिरसा ग्राम पंचायत की हणज तोक में भूस्खलन के कारण दो गोसालाओं के उपर भारी पत्थर गिरने से यहां दो गोसालाओं में 6 जनवरों का नुकसान हो गया है।

 

जिसमें 3 बकरियां व दो बछडे़ व तीन गाय बतायी जा रही है। इसके साथ ही सोहनलाल व मोहन लाल की कीचन व बाथरूम पूरी तरह से धस्त हो गये है। जबकि चेतन लाल व दिनेश लाल को पशु हानि हुई है।
हणज तोक के पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से शीध्र मदद की गुहार लगाई है। पीड़ितों का कहना है कि उनकी छति का आंकलन कर उन्हें मुआवजा दिलाया जाय।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!