जिनवाणी जागृति मंच ने आयोजित किया तीज का रंगारंग कार्यक्रम




आज प्रिंस चौक पर जैन धर्मशाला में जिनवाणी जागृति मंच के द्वारा तीज का रंगा रंग प्रोग्राम आयोजित किया गया
जिसमें सबसे पहले जिनवाणी स्तुति जिनवाणी जागृति मंच के सदस्य द्वारा की गई उसके तत्पश्चात धार्मिक तंबोला खिलाया गेम खिलाए गए सावन के गीतों से पुरी महफ़िल झूम उठी तीज गीत में
झूला तो पड़ गया आम्बुआ की डाल पर जी
सखी सहेली संग झूला झूली
सभी सखियों ने सरप्राइज गेम का मजा लिया।
वीरांगना ज्योति ने आया सावन झूम के गीत पर नृत्य किया।
तीज के इस प्रोग्राम में तीज सुंदरी में तीज उर्वशी का चुनाव किया गया।
इस मौके जिनवाणी जागृति मंच से प्रीति जैन पायल जैन सुनैना जैन संस्था की मीडिया प्रभारी मंजू जैन मौजूद रही।
जिनवाणी जाग्रति मंच की अध्यक्ष ने कहा कि हम अपनी संस्था के द्वारा समय-समय पर ऐसे प्रोग्राम करते रहते हैं और आगे भी करते रहेंगे इस संस्था के द्वारा धार्मिक प्रोग्राम का भी आयोजन किया जाता है जिससे कि समाज में एक अच्छा संदेश जाये।।
संस्था की अध्यक्ष ने सभी मेंबरों को उपहार देकर प्रोग्राम में आने के लिए धन्यवाद किया।।
तीज सुंदरी 45 से नीचे :-
प्रथम :-नेहा जैन
द्वितीय:-पूजा जैन
तृतीय:- सुरुचि जैन
तीज उर्वशी :-
प्रथम:- राज बाला जैन
द्वितीय:- पायल जैन
तृतीय:-राशि जैन

