December 22, 2024

बद्रीनाथ विधायक लखपत बुटोला ने किया बंड विकास औद्योगिक पर्यटन किसान मेले का शुभारंभ

Badrinath MLA Lakhpat Butola inaugurated Bund Vikas Industrial Tourism Farmer Fair

चमोली: सात दिवसीय बंड विकास, औद्योगिक, पर्यटन, किसान एवं सांस्कृतिक मेला 2024 का शुभारम्भ बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला ने रिबन काटकर किया।
विधायक ने कहा कि ये मेले तभी सार्थक होंगे जब स्थानियों को लाभ मिलेगा। उन्होने सभी को एकजूट होकर रहने को कहा।
कहा कि इन मेलों से जहां स्थानीय कलाकारों को मंच मिलता है वहीं स्थानीय उत्पादकों व स्वयं सहायता समूहों को अच्छी आय प्राप्त होती है। उन्होंने विधायक निधि से मेले के सफल संचालन के लिए 4 लाख देने की घोषणा की।
इस दौरान विधायक ने मेले में लगे स्टॉलों का निरीक्षण किया और सभी को स्वयं सहायता समूहों के द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की खरीददारी करने को कहा।
इससे पूर्व मेलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह नेगी ने झण्डारोहण किया तत्पश्चात स्कूली बच्चों द्वारा मार्चपास किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र की महिला मंगलदलों ने सुन्दर झांकिया निकाली गयी। वहीं स्कूली बच्चों और महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से दर्शकों का मनमोहा।
इस दौरान मेला संरक्षक अतुल साह, एसडीएम राज कुमार पांडे सहित अधिकारी/कर्मचारी व बडी संख्या स्थानीय जनता मौजूद रही।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!