किंतु-परंतु के बीच काप29 में समझौता, भारत ने जताई आपत्ति ‘डाक्यूमेंट एक भ्रम से अधिक कुछ नहीं’
Agreement in COP29 amidst buts and buts, India expressed objection ‘the document is nothing more than an illusion’
दुनिया में भगौलिक कूटनीतिक स्तर पर हो रहे दांव पेंच और बदलावों के साथ साथ विश्व में जीवाश्म ईंधन के सबसे बड़े उत्पादक देश अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के फिर से राष्ट्रपति चुने जाने जैसी बड़ी और मुश्किल घटनाओं के बीच भी संयुक्त राष्ट्र के जलवायु परिवर्तन महासम्मेलन में वार्ताकार सदस्य देश एक समझौते पर पहुंचने में सफल रहे। हालाँकि भारत ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि, ‘डाक्यूमेंट एक भ्रम से अधिक कुछ नहीं’।
धरती के इतिहास के सबसे गर्म साल 2024 में वह मौके भी आए हैं जब अमेरिका और जापान जैसे अमीर देशों ने गरीबों के लिए अपने खजाने का मुंह बंद कर लिया और जीवाश्म ईंधन पर निर्भर सऊदी अरब जैसी अर्थव्यवस्था ने क्लाईमेट एक्शन के समर्थन में बन रहे माहौल को बिखेरने का प्रयास किया जिससे दुनिया में सबसे अधिक खतरे का सामना कर रहे देशों को झुकने के लिए विवश होना पड़ा। इन गंभीर विपरीत परस्थितियों और आपा-धापी वाले माहौल के बीच भी आखिरकार एक ऐसा मसौदा तय हो सका जिसपर सब देश एकमत हों।
फाइनेंस काप कही जा रही इस बैठक में अमीर देशों ने एक इस तरह ही स्थिति का निर्माण किया जो गरीब और खतरे की जद में बैठे देशों के लिए फौरी राहत सरीखी प्रतीत हो रही है और जो अन्य विकासशील देशों की ओर पूरी तरह से जिम्मेदारी मोड़ने पर ही केंद्रित है। युद्ध और कोविड के कारण और बढ़ी अमीर और गरीब देशों के बीच खाई और विश्वास की कमी का असर काप में देशों की प्रतिक्रियाओं पर साफ दिखा।
लेकिन विकासशील देशों ने ग्लोबल नार्थ में साझेदारों के साथ मिलकर काम करते हुए जलवायु परिवर्तन रोकने को 2035 तक 1.3 ट्रिलियन अमेरिकी डालर के लक्ष्य के सापेक्ष वैश्विक अर्थतंत्र को फिर से पटरी पर लाने का प्रयास किया है।
अमीर देशों ने पहली बार, खासकर दक्षिण की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं ने साल 2035 तक 300 बिलियन अमेरिकी डॉलर के वित्त प्रबंधन की व्यवस्था को सफल बनाने के लिए कुछ भुगतान पर भी रजामंदी दी। भले ही इससे व्यय में बड़ी वृद्धि न दिखती हो लेकिन यह वैश्विक स्तर पर जलवायु संबंधी एक्शन के लक्ष्य को पाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम जरूर है।
सऊदी अरब की अब तक हुई प्रगति पर पानी फेरने के प्रयासों में असफल रहा। जब लग रहा था कि कुछ खास नहीं हो सकेगा जब काप29 के अंतिम कुछ घंटों में रास्ता खुला और जी 20 नेताओं तथा खतरे का सामना कर रहे देशों ने बहुपक्षीय समाधान के प्रति अपने संकल्प को फिर से दृढ़ किया।
इस फ़ैसले से ब्राजील में अगले साल होने वाले काप30 में एक सकारात्मक हल निकलने की संभावना है। साथ ही दुनिया में जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग होने की सम्भावना बढ़ी है।
ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा ने इसे परिवर्तनकारी काप कहा है और उनके पास मौका होगा कि वह काप 30 को एक परिणाम जनक कार्यक्रम बनाएं।
उत्सर्जन अब भी कम होने के बजाय बढ़ रहे हैं और जब दुनिया में बीते 20 साल में चरम मौसमी घटनाओं के कारण करीब पांच लाख लोगों की मौत हो चुकी है और इसका कारण जलवायु परिवर्तन बताया जा रहा है। ऐसे में लगातार बिगड़ रहे मौसम से दुनिया को हर साल 227 बिलियन डॉलर का नुकसान हो रहा है।
अगली फरवरी तक अधिकांश विकसित देशों को आगे बढ़कर ऊर्जा के क्षेत्र में काम करना होगा। काप29 का परिणाम दुनिया भर में स्टॉक मार्केट, बोर्डरूम और सरकारी विभागों में हो रहे फैसलों को समर्थन देने का भी स्पष्ट संकेत देता है।
– बाकू में यूनाईटेड किंगडम और ब्राजील ने बहुत मजबूत राष्ट्रीय क्लाईमेट प्लान सामने रखे।
– जी20 देशों ने यह इशारा किया कि वे अंतर्राष्ट्रीय फाइनेंशियल सिस्टम को सुधारने की जरूरत को समझते हैं ताकि जलवायु परिवर्तन रोकने के लिए अधिक धन की व्यवस्था की जा सके।
– एमडीबी की बात करें तो बैंकों का अनुमान है कि वे 2030 तक हर साल 120 बिलियन डॉलर की रकम निम्न और मध्यम आय वाले देशों को दे सकेंगे जिसमें एडाप्टेशन के लिए 42 बिलियन डालर की रकम भी शामिल है। निजी क्षेत्र से भी 65 बिलियन डॉलर की रकम की उम्मीद है। जितना एमडीबी में सुधार होगा उतना ही रकम बढ़ेगी। बिना रेटिंग गिराए इस रकम को 480 बिलियन डॉलर तक ले जाया जा सकता है।
– विश्व में अब जीवाश्म ईंधन की तुलना में दोगुना से अधिक धन स्वच्छ ऊर्जा पर लग रहा है। सोलर पीवी में निवेश अब अन्य इस तरह की तकनीकी में हो रहे निवेश से अधिक है।
– स्वच्छ ऊर्जा अब जीवाश्म ईंधन से दोगुनी अधिक गति से बढ़ रही है और इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी के अनुसार 2030 तक इसकी मांग चरम पर होगी।
– चीन ने 2022 की तुलना में 2023 में स्वच्छ ऊर्जा तकनीक में 40 प्रतिशत अधिक निवेश किया है।
– विश्व में पांच मे से चार निवेशक रिन्युएबिल ऊर्जा पर अगले तीन साल में निवेश का स्तर बढ़ने की उम्मीद रखते हैं।
– जीवाश्म ईंधन की पैरोकारी करने वाले लाबीस्ट ने काप29 में भी समझौते की राह बाधित करने की कोशिश की लेकिन जो वह करना चाहते थे, उसमें सफल नहीं रहे। उन्होंने जलवायु परिवर्तन से हो रहे खतरे से निपटने की दुनिया की कोशिश का कीमती समय खराब किया। वह भले ही असफल रहे लेकिन फिर भी भविष्य में यह प्रगति कराने के लिए उनके द्वारा बनाए गए अवरोध को खत्म करना होगा।
काप29: अहम बिंदु
-फाइनेंसः 300 बिलियन डॉलर के कोर टारगेट 2035 तक पहुंचना…ओवरआल टारगेट 1.3 ट्रिलियन डालर।
-डोनर बेसः विकासशील देशों को स्वैच्छिक योगदान के लिए प्रेरित करना।
-एडाप्टेशन गारंटी सर्वाधिक खतरे की जद वाले देशों के लिए एडाप्टेशन फंड से मदद तीन गुनी करना।
-रिब्यू मैकेनिज्मः 1.3 ट्रिलियन डॉलर के कुल लक्ष्य की समीक्षा के लिए 2026 और 2027 में रिव्यू रिपोर्ट्स की व्यवस्था।
– स्माल आईलैंड्स, एलडीसी, अफ्रीका पैसिफिकः एलडीसी और एसआईडीसी के लिए फाइनेंस बढ़ाने की तैयारी के साथ 2026 व 2027 में न्यूनतम एलोकेशन की व्यवस्था।
-क्वालिटी आफ डालरः पब्लिक और ग्रांट आधारित आर्थिक मदद पर जोर।
-लास एंड डैमेज फाउंड का आगे का रास्ता : लास और डैमेज फाइनेंसिंग में अंतर की पहचान के साथ उन्हें कम करने पर जोर।
भारत का अंतिम समय में दखल
भारत की प्रतिनिधि इकोनमिक अफेयर्स विभाग में सलाहाकर चांदनी रैना ने इस डाक्यूमेंट को स्वीकारने पर आपत्ति जताई और कहा, ‘मुझे खेद है कि यह डाक्यूमेंट एक भ्रम से अधिक कुछ नहीं है। हमारे विचार में यह हम सबके सामने खड़ी विशाल चुनौती का सामना नही कर सकेगा। इस कारण हम इस डाक्यूमेंट का समर्थन नहीं करते हैं।’
क्लाईमेट ट्रेंडस की निदेशक आरती खोसला ने कहा, ‘सौ बिलियन डालर प्रतिवर्ष के स्थान पर नया क्लाईमेट फाइनेंस लक्ष्य विकसित देशों से पैसा एकत्र कर पाने की मुश्किलों से घिरा है। सभी स्रोतों से 2035 तक 300 बिलियन डालर जुटाना भी अनिश्चित और अस्पष्ट है लेकिन फिर भी विश्व में बढ़ रहे तनावके बीच सर्वश्रेष्ठ उपाय है। फाइनल एग्रीमेंट पर भारत ने आपत्ति की है। धन जुटाने के लिहाज से यह अपर्याप्त है और कड़वी गोली निगलने के समान है। हालांकि कम विकसित देशो के लिए धन की व्यवस्था करने का कदम थोड़ी प्रगति वाला है। कुछ देशों के लिए जलवायु परिवर्तन जीवन और मृत्यु का सवाल है। ’
टेरी में अर्थ साइंस और क्लाईमेट चेंज के डिस्टिंग्सिश्ड फेलो और आईपीसी एआर6 डब्लूजी3 के लेखक दीपक दासगुप्ता कहते हैं, ‘पंडोरा के पिटारे में उम्मीद आखिरी आइटम था। 300 बिलियन पर रजामंदी स्वागतयोग्य है यदि यह ग्रांट या अत्यधिक रियायत वाले धन के रूप में हो न कि एमडीबी या निजी क्षेत्र से लोन के रूप में। दूसरी बात, यदि 1.3 ट्रिलियन डालर का लक्ष्य टिका रहता है तो स्वागयोग्य है।’
अब ये फैसले आगे की चर्चा के लिए बान तक जाएंगे। सरकार की महत्वाकांक्षा की असली परीक्षा 2025 में होगी जब जीवाश्म ईंधन में कमी के लिए नेशनल क्लाईमेट प्लान पर अमल की बात होगी। यूके ने लक्ष्य ऊंचा रखा है-1990 के स्तर से 2035 तक 81 प्रतिशत की कमी। अन्य बड़ी इकोनमी को भी इसी तरह करने की जरूरत है। काप29 में बरसों से लंबित चल रहे गवर्नमेंट टू गवर्नमेंट कार्बन मार्केट्स पर रजामंदी बनी। हालांकि विशेषज्ञों को अभी संदेह है। कार्बन मार्केट वाच ने आर्टिकल 6.2 को अपारदर्शी और अत्यंत खतरनाक बताते हुए इसे फ्री फार आल करने वालों के लिए टेलर मेड कहा है।