चमोली जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सलूड-डुंग्रा गांव में लगाया विधिक जागरूकता शिविर।
Chamoli District Legal Services Authority organized a legal awareness camp in Salud-Dungra village.
विधिक सेवा और परामर्श के बारे में लोगों को दी कानूनी जानकारी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली के तत्वाधान में 24 नवंबर,2024 को विकास खंड ज्योर्तिमठ (जोशीमठ) के दूरस्त क्षेत्र पेनखंडा इंटर कॉलेज शलूड डूंगरा में वृहद बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान शिविर में मौजूद आम जन मानस को विधिक जानकारियों के साथ साथ विभिन्न विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली के सचिव पुनीत कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि “न्याय चला निर्धन की ओर” के तहत हर व्यक्ति तक विधिक जानकारियां पहुंचाने के लिए जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। ताकि दूर दराज के हर वर्ग और क्षेत्र के लोगो को निशुल्क न्याय प्राप्त हो सके। उन्होंने निःशुल्क विधिक सेवा और परामर्श के बारे में लोगों को जानकारी देते हुए नागरिकों को मौलिक कर्तव्य के बारे में भी बताया। इस दौरान उन्होंने शिविर को सफल बनाने के लिए विभागों के अधिकारीगण और उपस्थित आम जन का धन्यवाद ज्ञापित किया।
शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा करीब 350 लोगो का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित की गई। जबकि अन्य विभागीय स्टालों पर 400 से अधिक लोगों को कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया। विकासखंड जोशीमठ द्वारा पेन खंडेश्वरी संकुल स्वायत्त सहकारिता पेनी को 1425000 तथा लखपति दीदी योजना में 350000 के चेक रिप के माध्यम से दिया गया। समाज कल्याण विभाग के माध्यम से कान की मशीन, स्टिक, व्हीलचेयर आदि उपकरण आवंटित किए गए। बाल विकास विभाग के माध्यम से लक्ष्मी किट आबंटित की गई। पर्यटन विभाग के माध्यम से होम सटे के आवेदन लिए गए। नरेंद्र पंवार ग्राम भंग्युल जिनका वाहन दुर्घटना में अंग भंग हो गया था उनका 18 वर्षों के उपरांत दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाया गया। पोस्ट ऑफिस के माध्यम से 150 से अधिक व्यक्तियों के आधार कार्ड में सुधार किया गया तथा 20 बच्चों के आधार कार्ड बनाए गए।
शिविर में उद्योग, राजस्व, उरेडा, ग्राम्य विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र, पर्यटन विभाग,नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क, हिमाद समिति, सहकारिता विभाग, जिला कार्यक्रम/ बाल विकास, सैनिक कल्याण, कृषि विभाग, पशुपालन, उद्यान विभाग, खाद्य पूर्ति, यू पी सी एल, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, भारतीय डाक विभाग, श्रम विभाग, आयुर्वेदिक, यूनानी होम्योपैथिक तथा ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही आम जन की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया।
इस अवसर पर आम जनमानस को विधिक जानकारियों के साथ साथ छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम रमाण और नशा उन्मूलन पर नाटक का आयोजन कर आम जन को जागरूक किया गया।
शिविर में सुश्री छवि बंसल मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चमोली की अध्यक्षता में सचिन पाठक, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कारणप्रयाग, अनिल कोरी, न्यायिक मजिस्ट्रेट जोशीमठ, लवल कुमार वर्मा, न्यायिक मजिस्ट्रेट गोपेश्वर,श्री भरत सिंह रावत, अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन गोपेश्वर, ज्ञानेंद्र खंतवाल, शंकर सिंह मनराल, रेजा चौधरी, श्री मोहन पंथ अधिवक्ता पोक्सो, चंदन सिंह जड़ौदा, प्रधानाचार्य, पेन खंडा इंटर कॉलेज शलूड डूंगरा के साथ साथ ओम प्रकाश डोभाल, उमा शंकर बिष्ट, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, कर्मचारीगण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली के कर्मचारीगण, प्राविधिक कार्यकर्ता गण, पैन खंडा इंटर कालेज के अध्यापक गण ,छात्र छात्रों जनप्रतिनिधि व आम जनमानस द्वारा प्रतिभाग किया गया।