December 26, 2024

सीमा जागरण मंच के प्रांत संयोजक रमेश जोशी ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री अजय टम्टा से की खास मुलाकात

Seema Jagran Manch’s state coordinator Ramesh Joshi had a special meeting with Union Road Transport Minister Ajay Tamta.

 

नई दिल्ली, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री  अजय टम्टा जी से कल एक महत्वपूर्ण मुलाकात हुई। इस अवसर पर सीमा जागरण मंच के प्रांत संयोजक रमेश जोशी ने मंच की पत्रिका सीमा संघोष मंत्री जी को भेंट की और सीमांत जिलों व गांवों के विकास पर विस्तृत चर्चा की।

मुलाकात के दौरान रमेश जोशी ने उत्तराखंड के सुदूर क्षेत्रों में सड़क परिवहन और राजमार्ग के विकसित स्वरूप और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के प्रभावों पर गहन विचार-विमर्श किया। उन्होंने बताया कि कैसे सड़कों का विकास राज्य और राष्ट्र की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देता है, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को एक अभूतपूर्व उपलब्धि बताया कि कैसे यह जनसाधारण के जीवन में आमूलचूल परिवर्तन ला सकता है।

उत्तराखंड के विकास में पर्यटन के महत्व पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि धार्मिक पर्यटन और प्राकृतिक सौंदर्य, जो उत्तराखंड को प्रकृति ने भरपूर रूप से प्रदान किया है, राज्य के विकास की रीढ़ की हड्डी साबित हो सकते हैं। साथ ही, उन्होंने उत्तराखंड की भू-स्थिति पर प्रकाश डालते हुए बताया कि राज्य की 70% भूमि पहाड़ों, जंगलों और नदियों से आच्छादित है, जबकि 30% भूमि कृषि, औद्योगिक और आवासीय उपयोग में आती है। इस भूमि का समुचित और संतुलित उपयोग राज्य को विकास के चरम पर पहुंचा सकता है।

रमेश जोशी ने इस बात पर भी बल दिया कि सामाजिक सहकारिता और सरकार के सहयोगात्मक प्रयासों से जन जागरण अभियान के तहत सीमा जागरण मंच अपनी विशेष भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के समग्र विकास के लिए जनसामान्य की भावनात्मक भागीदारी अत्यंत आवश्यक है, और पर्यटन को मुख्य फोकस में रखने से इसके बहुआयामी परिणाम सामने आएंगे।जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था और सामाजिक ढांचे में सकारात्मक बदलाव आएंगे।

यह मुलाकात उत्तराखंड के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखी जा रही है, जिसमें रमेश जोशी ने राज्य के समग्र विकास के लिए केंद्रीय मंत्री से सहयोग की अपील की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!