July 20, 2025

हंस फाउंडेसन के निःशुल्क नेत्र शिविर का 130 से अधिक मरीजों को मिला लाभ

More than 130 patients benefited from Hans Foundation’s free eye camp.

गौचर में आयोजित हंस फाउंडेसन के निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ा मरीजों का सैलाब

चमोलीः हंस फांउडेसन जनरल अस्पताल सतपुली द्वारा नगर पालिका सभागार गौचर में आयोजित निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। नेत्र शिविर के दौरान 130 से अधिक जरुरतमंदों ने जांच कराई। इस दौरान मरीजों को निःशुल्क चश्मे एवं दवाइयां भी वितरित की गयी। जांच के दौरान 30 मरीजों की आँखों  में मोतियाबिंद पाया गया।
जिन्हें 25 अप्रैल को गौचर से सतपुली ऑपरेशन के लिए ले जाया जायेगा।
हंस फाउंडेसन अस्पताल के कॉडिनेटर दीपक गुसाई ने बताया कि सभी मरीज समय से नियत स्थान पर पंहुचे व अपने साथ आधारकार्ड,फोन अवश्य लाये।
दौरान सामाजिक कार्यकर्ता सुनील पंवार, डॉ प्रशान्त जुगरान, केम्प कोडिनेटर दीपक गुसाई सहायक रबिन्द्र नेगी, पूर्व डीपीसी मेम्वर चमोली इन्दू पंवार समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!