October 15, 2025

बलूनी अस्पताल के नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का 200 से अधिक ग्रामीणों को मिला लाभ

 

More than 200 villagers benefited from the free health camp of Baluni Hospital.

 

पौड़ी: मां Chaundeshwari मंदिर समिति एवं “बलूनी अस्पताल”, रिंग रोड, देहरादून के द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज, पोखर खाल यमकेश्वर , पौड़ी गढ़वाल में एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया I जिसमें 200 से अधिक ग्रामीणों की विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य जांच की गई एवं निशुल्क दवाई वितरित की गई I इसके साथ-साथ बलूनी अस्पताल में भारत सरकार की आयुष्मान एवं गोल्डन कार्ड के अंतर्गत मिलने वाली निशुल्क सुविधाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया गया

कैंप में बलूनी अस्पताल की तरफ से डॉक्टर उदय शंकर बलूनी (पेट रोग विशेषज्ञ एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन ) ने लोगों को पेट रोगों के प्रति जागरूक किया एवं स्वास्थ्य परामर्श दिया , साथ ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इस तरह के शिविरों का आयोजन करने का संकल्प लिया I शिविर में डॉ वत्सल ने स्त्री रोगों एवं डॉ C.M. बिष्ट ने सामान्य रोगों के बारे के प्रति लोगों को जागरूक किया एवं परामर्श दिया I शिविर शिविर में अस्पताल की तरफ से रेशमा (नर्सिंग ), नीतू, राकेश सुयाल एवं कृष्णा क्षेत्री जी ने भी प्रतिभाग किया I शिविर को आयोजित करवाने में श्री किशन सिंह रावत, करण रावत, अमर सिंह, संदीप सिंगल (न्यू वेल्डन ऑप्टिकल्स) , डॉ. पीयूष कंडवाल (फिजियोथैरेपिस्ट)
एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई एवं सहयोग प्रदान किया गया I

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!