धोतीधार मोटर मार्ग को लेकर जल्द शासना देश न हुआ तो होगा सीएम मातृ शक्ति वंन्दन का बहिष्कार
CM Matri Shakti Vandan will be boycotted if the country does not take immediate action regarding Dhotidhar Motorway
धोतीधार मोटर मार्ग का निर्माण को लेकर शासनादेश नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री के मातृ शक्ति वन्दन कार्यक्रम में 40 ग्राम पंचायत करेंगी बहिष्कार ।
चमोली जिले पोखरी विनायक धार में धोतीधार मोटर को लेकर दूसरे दिन भी क्रमिक धरना जारी रहा, प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष धीरेंद्र राणा ने कहा 15 फरवरी को गौचर में मुख्यमंत्री का मातृशक्ति वन्दन के तहत जो कार्यक्रम होना है। जिसमें 40 से अधिक ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि इसका पूर्ण बहिष्कार करें। धोतीधार मोटर मार्ग हमारी क्षेत्रीय जनता की मूल आवश्यकता है। जिसके लिए शासन से 22 सालों से लगातार क्षेत्रीय जनता संघर्ष कर रही।जिसकी सारे जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
धरने पर बैठने वालों में ग्राम प्रधान गुडम सजन सिंह, ग्राम प्रधान सलना चन्द्र कला, विनोद लाल,संदीप बर्त्वाल, विक्रम बास्कंडी, विक्रम सिंह नेगी,दीपक कुमार, अंकित सिंह, चन्द्र मोहन रावत,सोबतसिंह राणा, केदार सिंह आनंद सिंह बर्त्वाल,सचिन सिंह, देवेन्द्र सिंह सहित तमाम लोग मौजूद थे।