December 27, 2024

टिहरी रेडर्स बनी देश की पहली आर्चरी लीग चैम्पियन,आयोजकों ने जताया सभी सहयोगियों का आभार

 

Tehri Raiders became the country’s first Archery League champion, organizers expressed gratitude to all the partners

देहरादूनःउत्तराखंड में  तीरंदाजी का स्वर्णिम काल शुरू हो चुका है। देहरादून के परेड़ ग्राउंड स्थित मल्टी परपज हॉल में आयाजित देश की पहली आर्चरी लीग का शानदार समान्न हो गया है।फाईनल मैच में चार राउंड की प्रतियोगिता आयोजित हुई। उत्तराखंड तीरंदाजी एसोसिएसन द्वारा आयोजित इस आर्चरी लीग में टिहरी रेडर्स 300 अंकों के साथ विजेता बनी जबकि नैनीताल ईलेटस 294 अंकों के साथ रनर रही। इस कार्यक्रम में बैतोर मुख्य अतिथि पंहुचे निदेशक तुलाज इंटरनेशनल स्कूल रौनक जैन ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी व इनाम की राशि भेंट की। बिजेता टीम को एक लाख रूपये व उपविजेता टीम को पचास हजार रूपये की नगद धनराशि लिबर्टी शूज प्रायवेट लिमिटेड द्वारा प्रदान की गई। इस अवसर पर उन्होने आयोजकों,टीम ऑर्नसों व खिलाडियों को बधाई व शुभकामनायें दी। रमन कौशल थापा ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोंगिताओं से तीरंदाजी खेल को बढ़ावा मिलेगा जिससे उत्तराखंड के खिलाड़ी बड़ी खेल प्रतियोंगिताओं में शानदार प्रर्दशन करेंगी।
अर्चरी लीग के शानदार समापन्न पर भारतीय तीरंदाजी संघ के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह तोमर काफी खुश नजर आये उन्होने कहा कि उत्तराखंड तीरंदाजी संघ ने आज इतिहास रच दिया है। 2018 में हमारे राज्य में पहली बार हमने राज्य स्तरीय तीरंदाजी चैम्पियनशिप का आयोजन किया था और आज 2024 में भारत की पहली तीरंदाजी लीग के आयोजन का सफल आयोजन हुआ है। यह लम्बा सफर रहा है निश्चिित रूप से उत्तराखंड के खिलाडियों के लिए यह खेल प्रतियोंगितायें आगे बढने का प्लेटफार्म बनेगी। इस अवसर पर उन्होंने सभी सहयोगियों टीम आर्नसांे,कोचो, मैनेजरों,तीरंदाजों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।
उत्तराखंड आर्चरी लीग को अमली जामा पहनाने वाले उत्तराखंड तीरंदाजी एसोसिएशन के सचिव व खेल इण्डिया कमेटी के सदस्य आशीष तोमर कार्यक्रम के शानदार समापन्न पर बहुत खुश व उत्साहित नजर आये। आशीष तोमर का कहना है कि इस प्रतियोगिता के आयोजन का उददेश राज्य स्तरीय खिलाडियों को बड़ी खेल प्रतियोंगिताओं के लिए मानसिक तौर पर तैयार करना रहा है। जिसमें हम काफी हद तक सफल रहे है। सफल आयोजन के लिए सभी सहयोगियों का आभार और आने वाले समय में इससे भी बडे टूनामैंट का आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर भारतीय तीरंदाजी संघ के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह तोमर,सचिव आर्चरी संघ आशीष तोमर, पूर्व अन्तराष्ट्रीय बॉलीबॉल खिलाड़ी अरूण सूद,प्रिंसिपल तुलाज इंटरनेशनल स्कूल रमन कौशल थापा समेंत सभी टीमों के मैनेजर,कोच,आर्नस समेत अनेक खेल हस्तियां मौजूद रही।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!